पं. मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन परिवार में एक नये अध्याय की शुरुवात हुई ।डॉ. अंबेडकर जयंती* के अवसर पर संगीतकारों की उपस्थिति में *मुकुटधर संगीत प्रकोष्ठ* का गठन किया गया। साहित्य भवन के संरक्षक एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में पदाधिकारियो का चयन किया गया
पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य समिति भवन में प्रकोष्ठ का संयोजक श्रीमती अर्चना साहू बनाया गया वहीं सत्या जायसवाल व हरजीत सिंह राजपाल सह संयोजक, शिव साहू कोषाध्यक्ष बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में जय नारायण राठौर व दिनेश सिंह, भरत लाल साहू चयनित किए गये हैं। इनके नेतृत्व में यह प्रकोष्ठ कोरबा जिले में संगीतकारों को संगठित कर गतिविधियाँ संचालित करेंगा।
इस अवसर पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया