spot_img

भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमति धनमति यादव का संघन दौरा एवं पंचायत कार्यो का निरिक्षण

Must Read

Acn18 l. Comदेवभोग गरियाबंद / भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमति धनमति यादव का संघन दौरा एवं पंचायत कार्यों का निरिक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायतो के संरपच एवं सचीव कि अकरमयंता एवं काम के प्रति सर्वेदनशीलता नही होने के कारण काम आज भी अधूरा है तथा विकास कार्य थम सा गया है। तथा क्षेत्र के विकास में विषम परिस्थितीया निर्मित हो गई है। उन्होने इस संबंध में जिला कलेक्टर, सीईओ एवं जनपद सीईओ को पत्र लिख कर अधूरे काम को पूरा करवाने हेतू निवेदन किया उन्होने कहा है कि अतिशीघ्र प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा तथा प्रभारी मंत्री से मिलकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की माँग करेगी।उन्होने जिन ग्राम पंयाचतों का निरिक्षण किया वो निन्नानुसार है.. ग्राम पंचायत – भद्रापल्ली में 1.50/- लाख रंग मंच हेतू स्वीकृत है लेकिन अभी तक काम शुरु नही हो पाया है।ग्राम पंचायत – धौराकोट हाईस्कूल साईकिल स्टैण्ड का भूमि पूजन किया इसी पंचायत प्रधानमंत्री सडक में दो माह पूर्व बने पुलीया धस गया। एस.डी.ओ से चर्चा करने पर दो दिन के अदंर ठीक कराने की बात कही निरिक्षण के दौरान सरंपच ओमकार राम सिन्हा सहित ग्राम निवासी मौजुद रहे ग्राम पंचायत – नवागाँव में नाली निर्माण जिला पंचायत के 15 वे वित की राशी 3.60/- लाख दो माह पूर्व नाली निर्माण किया गया था वो पूरी तरह धस गया है इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में अनिमियाता बरती गई तथा इसके लिये संरपच और सचिव को कई बार बुलाया गया पर वो नही आयें ग्राम पंचायत के उपसरंपच परमेश्वर यादव साथ रहे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -