6e4d0878-a887-4de8-ba50-adcba10eb323
बस्तर के खनिज संसाधनों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आज जगदलपुर पहुंचकर सरकार पर आरोप लगाया कि बस्तर के खनिज संसाधनों को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को बेचने का काम कर रही हैं और आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने की योजना है।
दीपक बैज ने कहा कि बस्तर के आदिवासी सरकार के इस रवैये से खासा नाराज हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर की खनिज संपदा पर आदिवासियों का हक हैं और अब इस संपदा को बेचने का काम सरकारों द्वारा किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। कांग्रेस जल्द ही आंदोलन कर कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेगी।
दीपक बैज ने कहा कि बचेली से दंतेवाड़ा तक पदयात्रा कर इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंद्रावती को बचाने के लिए आंदोलन किया गया था, उसी प्रकार अब खनिज संपदा को बचाने के लिए भी एक वृहद आंदोलन कांग्रेस पार्टी करेगी और सरकार को बता देगी कि बस्तर के खनिज संपदा पर बस्तर वासियों के हक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि बस्तर के संसाधनों का उपयोग बस्तर के विकास के लिए ही किया जाना चाहिए, न कि उद्योगपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए।