छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के साथ गुरुवार को कोरबा आए थे। उनके विमान ने रूम गड़ा हवाई पट्टी पर जिस तरह से हिचकोले खाए थे और बड़ी दुर्घटना की आशंका बन पड़ी थी, उसे राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कोरबा कलेक्टर द्वारा शो काज नोटिस जारी किए जाने के बाद बालकों के अधिकारी और कर्मचारी हवाई पट्टी पहुंच गए हैं उनके द्वारा रखरखाव शुरू कर दिया गया है। हवाई पट्टी जहां उखड़ गई है उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
ध्यान रहे गुरुवार को छत्तीसगढ़ का सरकारी विमान कुछ अति विशिष्ट जनों को लेकर सीएसईबी द्वारा निर्मित रूम गड़ा एयरस्ट्रिप पर उतरते समय लड़खड़ा गया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन को आदेशित किया था कि पता लगाया जाए कि इसके लिए दोषी कौन है। कलेक्टर अजीत बसंत ने संबंधित लोगों को शो काज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में नोटिस का जवाब आ जाने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी