Acn18. Com.नगर निगम कोरबा के नए सभापति का चुनाव हो गया है . पुरानी बस्ती वार्ड के पार्षद नूतन सिँह ठाकुर सभापति के रूप में निर्वाचित हुए है उन्हें कुल 33 वोट मिले. दूसरे नंबर पर हितानंद अग्रवाल रहे जिन्हे कुल 18 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर अब्दुल रहमान रहे जिन्हे महज 16 मत मिले.