छत्तीसगढ़ के बीजापुर के करेगुट्टा पहाड़ी पर चलाए जा रहे नक्सलियों के सबसे बड़े ऑपरेशन में 19 नक्सली मार दिए गए जिसमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं ।जिन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है उनमें माओवादी नेता भी शामिल हैं। कांकुरी पट्टन जगन दक्षिण जोनल कमेटी मेंबर और गलीकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी ,बागा पोडियामी रमेश डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालीमेला एरिया कमेटी प्रभारी के रूप में शिनाख हुई है