spot_img

दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की झलक दिखी कोरबा में,कलेक्ट्रेट का घेराव कर 6 घंटे से बैठे है धरने पर

Must Read

कोरबा ब्रेक, दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की झलक दिखी कोरबा में,कलेक्ट्रेट का घेराव कर 6 घंटे से बैठे है धरने परकलेक्ट्रेट के बाहर सड़क बीच सड़क पर भू स्थापितो ने बनाया भोजन और सैकड़ो की संख्या की किया सामूहिक भोजन,राहगीरों की लगी भीड़, एसईसीएल प्रबंधन लगाये तमाम आरोपइस आंदोलन में महिलाओं की संख्या अधिक है। 40 से अधिक गांव से आए आंदोलनकारियों ने पास में ही भोजन बनाया और सड़क के बीच बैठकर खाना भी खाया।धरने पर बैठे लोग भू स्थापित है और एसईसीएल मैनेजमेंट के सताए हुए हैं।कुसमुंडा, गेवरा कोयला खदान से प्रभावित 300 से अधिक भूविस्थापितों ने अपनी जमीन गवां दी लेकिन अब भी अपने अधिकार से वंचित हैं। सालों बाद भी एसईसीएल ने न इन्हे नौकरी दी और ना ही मुआवजा। विस्थापन की मार झेल रहे भूविस्थापितों ने अब आर–पार को लड़ाई शुरू कर दी है। दोपहर के करीब 2 बजे आंदोलनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। माहौल गरमाता देख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हड़ताल समाप्त करवाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित महिलाओं उनकी एक न सुनी। आंदोलन को 6 घंटे से अधिक हो गया।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ ने कर्मचारियों के रचनात्मकता को दी नई उंचाई*

Acn18. Com.वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व फोटोग्राफी के अवसर पर ‘मल्हार 2.0’ फोटो...

More Articles Like This

- Advertisement -