spot_img

तिहार: प्रतिभा को पंख कार्यक्रम का हुआ समापन,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और कौशल से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Must Read

Acn18. Com.जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रतिभाओं को निखारने एवं पहचानने ‘‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जांजगीर मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। टैलेंट तिहार कार्यक्रम का आज समापन दिवस सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।

- Advertisement -

टैलेंट तिहार: प्रतिभा को पंख के आयोजन के लिये जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि टैलेंट तिहार बच्चों की प्रतिभा का पंख है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों को अपनी विशेष प्रतिभा को निखारने व सामने लाने का जिला प्रशासन ने अवसर दिया। उन्होंने सभी बच्चों से कहा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भविष्य में अपने माता-पिता व जिला का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रतिभा की सराहना और प्रोत्साहन के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसने न केवल प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान किया बल्कि दर्शकों को भी एक अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा सामने ला रहा है। इससे बच्चें जिला स्तर के बाद राज्य एवं राष्ट्रीय पर नाम रोशन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप एवं कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव सहितसंबंधितअधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -