भारत मानव परियोजना के अंतर्गत ऊरगा से पत्थलगांव के लिए बनाई जा रही हाईवे सड़क का काम मध्य प्रदेश के भोपाल की डीबीएल कंपनी को मिला हुआ है। करतला में कंपनी के द्वारा 4- 5 तालाबों मैं बारिश के दौरान जाने वाले पानी के रास्ते को बन्द दिया गया है। इसके कारण लगभग 800 एकड़ फसल को पानी मिलने के लिए समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीण प्रतिनिधियों और लोगों ने इस मुद्दे को लेकर करतला में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि संबंधित जगह पर जरूरी व्यवस्था करने का काम होना चाहिए
डीबीएल ने सड़क निर्माण के दौरान बंद कर दिया पानी निकासी का रास्ता,800 की फसल पर पड़ेगा असर , नाराज लोग धरने पर
More Articles Like This
- Advertisement -