spot_img

*छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान जगाने में रमेश यदु की भूमिका सराहनीय- मोहन मरकाम* *स्थानीय विधायक इंद्रसाव सहित मरकाम ने यदु जी से मुलाकात कर जाना हालचाल

Must Read

- Advertisement -

*भाटापारा* :-सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव के स्वास्थ्य के संबंधी जानकारी लेने तथा सौजन्य भेट हेतु छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी आज भाटापारा पहुंचे उन्होंने श्री यदु जी के निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की श्री मरकाम ने कहा कि यदु जी हमारे छत्तीसगढ़ के धरोहर हैं इन्होंने छत्तीसगढ़ में यादव समाज ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़िया समाज को एक मंच पर लाकर हमारे छत्तीसगढ़ी भावना को बढ़ाया तथा सामाजिक सद्भावना स्थापित कर सामाजिक समरसता का भाव पैदा किया आज इसी का परिणाम है की संपूर्ण छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोग आज अपने अधिकारों के बारे में जान गए और संघर्ष के लिए तैयार हो रहे हैं ,यह निश्चय ही संगठन का परिणाम है और इसमें यादव जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है उनके स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुशल -छेम पूछने आया, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अति शीघ्र उन्हें स्वस्थ करें ताकि वह समाज के कार्यों में फिर से और उससे ज्यादा गति से काम कर सके इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक इंद्रसाव , मुकेश साहू नानू सोनी, रोशन बलानी ,अशोक ध्रुव, जांगड़े सत्यजीत संडे अरुण यादव,दीपक निर्मलकर
दैनिक भास्कर के पत्रकार श्री संजीव तिवारी, दबंग दुनिया के पत्रकार श्री शंकर सोनी, आज के अलार्म के पत्रकार ललित तिवारी जी भी उपस्थित रहे
श्री मरकाम जी के साथ पधारे गिरीश कुर्रे बिलासपुर में आगामी इलाज के लिए 10000 की राशि भेंट किए विदित हो यदु जी के इलाज हेतु यादव समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी लाखों रुपए की सहयोग राशि भेंट कर उनके स्वास्थ्य लाभ में सहयोग किया है श्री यदु जी ने उन सब के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा है कि मेरा खून का एक-एक कतरा और शरीर का अंग जो मात्र आज समाज के कारण बच्चा है मैं हर हमेशा ऋणी रहूंगा और मेरा संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित रहेगा,

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गांव से बाहर खून से लथपथ घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा,पानी टंकी से छलांग लगाने की आशंका,पुलिस कर रही है मामले की जांच

Acn18.com/कोरबा में हरदीबाजार थानांतर्गत गांव से बाहर कक्षा 12वीं की एक छात्रा बेहोशी की हालात में मिली है। छात्रा...

More Articles Like This

- Advertisement -