अग्रवाल समाज कोरबा द्वारा संचालित गोधाम में भगवान गोपाल के भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। तीन दिन तक चले पूजन अर्चन के पश्चात मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत समेत तमाम गणमान्य लोगों ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया
कोरबा शहर से 5 किलोमीटर दूर सर्वमंगला कनकी मार्ग पर कनवेरी गांव में अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा गोधाम का संचालन किया जा रहा है ।इस गोदाम में सैकड़ो ऐसी गौ माता है जिन्हें बीमारी की हालत में अथवा यत्र तत्र भटकते हुए पाए जाने पर यहां लाकर उनकी सेवा की जा रही है।गोमाता की द्वापर युग में सेवा करने वाले भगवान कृष्ण जी जिन्हें गोपाल भी कहा जाता है के भव्य मंदिर का यहां निर्माण कराया गया है। भगवान श्री कृष्णा गौ माता के साथ इस मंदिर में विराजमान है। कोरबा के हजारों लोगों ने कनवेरी पहुंचकर भगवान गोपाल के दर्शन किए गो भक्तों ने गौ माता को फल सब्जी खिलाकर उनका आशीष प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी अपने समर्थकों के साथ गोधाम पहुंची और भगवान के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया गौरतलब है कि अग्रवाल समाज द्वारा इस गोधाम को धर्म प्राण लोगों की सहायता से चलाया जा रहा है। यहां सैकड़ो गाय है लेकिन इनका दूध निकाला नहीं जाता बल्कि बछड़ा या बछिया ही उसे पी लिया करते हैं। गोबर से तैयार कंडा लोगों को नाम मात्र के शुल्क पर प्रदान किया जाता है। अग्रवाल सभा द्वारा संचालित इस गोदाम के संचालन में तन मन धन से लगे लोगों की सेवा भावना देखकर यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति नत मस्तक हो जाता है