*कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह* द्वारा चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में कबाड, कोयला, डीजल चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 19.09.2022 को जरिये मुखबीर से सूूचना मिली कि एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया से ग्राम जोरहाडबरी की ओर जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह के ग्राम सराईसिंगार चौक जाकर घेराबंदी कर, ग्राम रलिया की ओर से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5133 को रोककर ड्राईवर से पूछताछ किया तो अपना नाम लक्ष्मण नायक पिता नकूल नायक उम्र 28 वर्ष साकिन मलगांव थाना दीपका जिला कोरबा का रहने वाला बताया बोलेरो वाहन को चेक करने पर बोलेरो के पीछे सीट में रखे 03 नग नीले कलर के जरीकेन 35-35 लीटर क्षमता वाले में कुल 105 लीटर डीजल मिला। उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर लक्ष्मण नायक द्वारा कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 03 नग जरीकेन में भरा कुल 105 लीटर डीजल कीमती 9440 रूपये एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5133 कीमती 8,00,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 26/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पता तलाश किया जा रहा है।
*नाम पता आरोपी:-*
*लक्ष्मण नायक पिता नकूल नायर उम्र 28 वर्ष साकिन मलगांव चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा*