57aca14f-1dab-4d6b-a240-2952b193929b caf95f47-a70f-44ed-81db-
कोरबा: पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला, दो भाई घायल – एक की हालत गंभीर
कोरबा के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवत नगर पोड़ीबहार में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुरानी रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने मिलकर यह हमला किया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरे को भी हाथ में चोटें आई हैं।
घटना रात करीब 11 बजे की है। पीड़ित प्रभात यादव (उम्र 17 वर्ष) पिता चित्रभान यादव निवासी खरमोरा ने सिविल लाइन थाना में दर्ज कराए गए आवेदन में बताया है कि उनका भाई प्रमोद यादव अपने दोस्त विक्रांत साहू के साथ भागवत नगर पोड़ीबहार के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। तभी वहां राधे, मुनी त्रिपाठी और मोन्टी नामक युवक पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर अचानक हमला कर दिया।
प्रभात के अनुसार, राधे ने चाकू से प्रमोद पर जानलेवा हमला किया। जब प्रमोद चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगा, तो प्रभात बाहर निकला और बीच-बचाव की कोशिश किया लेकिन राधे ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। हमले में प्रमोद यादव को पेट, छाती, कमर, चेहरा और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, प्रभात को दायें हाथ की उंगली में चोट पहुंची है।
विक्रांत साहू ने भी बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी वारदात को होते देखा और सुना।
गंभीर रूप से घायल प्रमोद यादव को तत्काल जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस संबंध में प्रभात यादव ने सिविल लाइन थाना रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।”
इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।