कोरबा। कोरबा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा का आज धूमधाम से निकाली गई, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।
कोरबा जिले के दादरखुर्द क्षेत्र में रथ यात्रा का अपना विशेष महत्व है और इसकी एक अलग पहचान है। आज 124 वर्ष इस परंपरा के पूरे हो गए। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 खरमोर के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द में जगन्नाथ मंदिर परिसर में रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया।तो वही 124 साल पुरानी इस परंपरा को निभाने के लिए पूरे गांव के लोग एक साथ नजर आए। वर्ष 1899 में गांव के कुछ लोगों ने मिलकर जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर ग्राम दादर में रथ यात्रा की शुरुआत की थी। इस वजह से गांव को छोटा पुरी के नाम से भी जाना जाता है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी जी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी, लक्की नंदा, अजय कुमार चंद्रा,योगेश जैन जी, अजय विश्वकर्मा, विकास अग्रवाल, कृष्णा द्विवेदी के साथ साथ समिति के पदाधिकारी एवं जिले के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे