कोरबा जिले में गोली चली, युवक के पीठ में घुसी गोली, घायल अस्पताल में , देखिए वीडियो 

कोरबा जिले की कानून व्यवस्था को न जाने किसकी नजर लग गई है जो हर रोज संगीनं घटनाओं का लोगों को साक्षी बना रही है। जिले के दूरस्थ गांव कोरबी में एक युवक पर किसी ने गोली चला दी। गोली युवक के रीड की हड्डी में जा समाई।

 

लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक कृष्णा पांडे को कटघोरा के जीवांश अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

घटना कृष्णा पांडे के घर के पास ही घटी । पता नहीं चल पा रहा है कि कृष्णा पांडे पर आखिर गोली किसने और क्यों चलाई