e66d8a46-a7cf-4d26-89fb-a447f4fdb1acकुत्ता बना दुर्घटना का कारण
ऑटो चालक की खंभे से टकराने से मौत
आवारा कुत्तों से निगम क्षेत्र के लोग परेशान
अचानक ऑटो के सामने कुत्ता आ जाने से उससे बचने के चक्कर में ऑटो सड़क के किनारे खंभे से जा टकराया। ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई ,वहीं दो लोग घायल होकर अस्पताल में दाखिल है
बाल्को कोरबा निवासी लालू यादव ऑटो में सवारी लेकर बालको बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ ।निहारिका क्षेत्र में वह पहुंचा ही था तभी कबूतर पकड़ने के लिए दौड़ा कुत्ता सामने आ गया ।ऑटो चालक ने उससे बचने के लिए ऑटो को मोडा लेकिन नियंत्रण नहीं रख सका। ऑटो खंबे से जा टकराया। चालक लालू के सिर में गंभीर चोट आई उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है। मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक इतने कुत्ते हो गए हैं कि लोग घर से बाहर पदयात्रा करने में भय का अनुभव करते हैं। बच्चों को तो घर से बाहर जल्दी निकलने ही नहीं दिया जाता है। कोसाबाडी क्षेत्र जो कोरबा का हृदय स्थल है वहां तो ऐसे लगता है मानो कुत्तों की हर वक्त सभा चलती है। नगर निगम कोरबा प्रशासन को चाहिए कि वह इन आवारा कुत्तों से लोगों के अंग और प्राण रक्षा का कुछ उपाय अपनाय