35f7654e-f58a-47f2-9afe-0f8ba486157f 27e1809f-4987-43cc-9e41-कांग्रेस नेता के घर एसीबी का छापा
दंतेवाड़ा में आज सुबह ACB की शराब घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के कुम्हाररास स्थित घर पर टीम ने छापा मारा। तामो, सुकमा विधायक कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। वही दूसरी तरफ सुकमा जिला मुख्यालय में भी EOW और ACB की संयुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। चार ठिकानों पर रेड डाली गई है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सभी आरोपी लखमा के नजदीकी बताए जाते हैं। जांच टीम दस्तावेज़ खंगालने में जुटी है।