Acn18.comकोरबा/शहर के अप्पू गार्डन में वेव्ह पुल का संचालन नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है। जहां रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। काफी देर तक हंगामा मचा रहा। पुलिस तक मामला पहुंचा है । विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वेव्ह पुल सुरक्षा की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। यहां परिवार सहित जाना सुरक्षित नहीं है। में
नगर निगम द्वारा स्वामी विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) में संचालित वेव्ह पुल को सप्ताह में तीन दिन संचालित किया जाता है। पहली पाली में परिवार व बच्चों के लिए व दूसरी पाली में बड़ों के लिए समय निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दूसरी पाली में वेव्ह पुल में मस्ती करने बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची थी। टिकट लेकर लोग भीतर पहुंचे थे। इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद का वीडियो भी कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वेव्ह पुल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती है, जबकि लोग परिवार के साथ कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। जिसमें महिला, वृद्ध सहित बच्चे शामिल होते हैं विवाद की स्थिति में उनकी सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है। बताया जाता । हैं कि रविवार को हुए विवाद का मामला अब सीएसईबी चौकी पुलिस तक पहुंच चुका है।
टिकट देने में कर्मियों की लापरवाही
अप्पू गार्डन के वेव्ह पुल में कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद लेने के लिए लोग सुबह से पहुंच जाते हैं। टिकट काउंटर खुलने से पहले ही लाइन लग जाती है। जबकि कर्मचारी साढ़े आठ बजे के बाद ही काउंटर खोलकर टिकट देना शुरू करते हैं। टिकट लाइन के पास गार्ड की तैनाती नहीं होने से बीच में घुसकर टिकट लेने के कारण विवाद की स्थिति निर्मित होती है। रविवार को पहली पाली में कर्मचारियों ने एक बच्चे के द्वारा दो छोटे बच्चों व तीन बड़ों का टिकट मांगने पर दो टिकट ही दिया। जब परिजन ने आपत्ति जताई तो कांउटर में मौजूद रकम गिन रहे कर्मी ने विवाद शुरू कर दिया। साथ ही कई लोगों को बिना टिकट के एंट्री दे दी जाती है। गार्डन कर्मियों की लापरवाही के कारण भी विवाद की स्थिति बनती है।