spot_img

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर मुख्यमंत्री का संबोधन

Must Read

रायपुर, 01 अक्टूबर 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रविवार को विकास भवन कार्यालय में राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक हुई। बैठक में दिशा समिति अंतर्गत सामूहिक कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें साथ ही लक्ष्यों को समय से प्राप्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गौठानों और रीपा के माध्यम से ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिला है। राज्य सरकार द्वारा स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए सी-मार्ट की स्थापना की गई है। रोजगार बढ़ाने हेतु स्व-सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

- Advertisement -

राज्य स्तरीय दिशा समिति की समीक्षा बैठक में केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा, निगरानी, मूल्यांकन तथा केन्द्र एवं राज्य के मध्य समन्वय बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, खाद्य, स्किल डेव्हलपमेंट, चिप्स, खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में मनरेगा अंतर्गत कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि सितम्बर 2023 की स्थिति में मनरेगा अंतर्गत 19.92 लाख परिवारों को कार्य मिला है वहीं 01 लाख 36 हजार 838 कार्याें को पूर्ण किया गया है। मनरेगा अंतर्गत विगत पांच वर्षाें में 5 हजार 690 नवीन तालाब, 2 हजार 915 अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। आधार बेस्ड भुगतान में राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर 7वां स्थान है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना – 2 अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना – 3 अंतर्गत 5612 किलोमीटर लम्बाई की शतप्रतिशत की स्वीकृति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रथम है एवं समस्त लम्बाई पूर्ण कर ली गई है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रथम चरण में 175 ग्रामों का चयन किया गया है। उक्त चयनित सभी ग्रामों में वांछित संकेतकों को पूर्ण कर आदर्श ग्राम घोषित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक येाजना अंतर्गत विगत वर्षाें मंे 01 करोड़ 37 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क जांच एवं दवाई वितरित की गई है। मातृ मृत्यु अनुपात 23 प्वाइंट के साथ देश मंे द्वितीय सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई है।

बैठक में सांसद श्री गुहाराम अजगले, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, श्रीमती रेणु पिल्ले सहित सभी भारसाधक सचिव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस नये दौर के समाज में हमारे पुरातन जीवन-मूल्य बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं। हम देखते हैं कि कई बार अपने ही घर में हमारे बुजुर्ग बेगाने हो जाते हैं। उन्होंने जीवनभर जिन लोगों के लिए मेहनत की, जिन लोगों के लिए त्याग किया, जिन लोगों के लिए अपने सपनों की आहूति दी, वे उन्हीं के द्वारा उपेक्षित कर दिए जाते हैं।
बुजुर्ग मदद के लिए सियान हेल्प लाइन का नम्बर का उपयोग कर सकते हैं।सियान हेल्पलाइन सेंटर और टोल फ्री नंबर के सेटअप की स्थापना के लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस नंबर पर उभयलिंगी व्यक्तियों, विधवाओं, परित्यक्ताओं और दिव्यजनों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
उस हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक 76 हजार से ज्यादा कॉल आ चुके हैं, इनमें से 1493 कॉल बुजुर्गों ने किए हैं। हमें खुशी है कि इस हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से हम बुजुर्गों की मदद कर पा रहे हैं।
निराश्रितों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है।
प्रदेश के 13 लाख से ज्यादा बुजुर्गजन मासिक पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।
राज्य सरकार की और से पेंशन की राशि बढ़ाकर 500 किया गया है
इसके अलावा शासन की ओर से बुजुर्गजनों को आवश्यक उपकरणों का वितरण भी किया जाता है। अभी तक हम 49 हजार उपकरणों का वितरण कर चुके हैं।
आज के इस कार्यक्रम में भी वरिष्ठ नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं डिजिटल श्रवण यंत्र का वितरण किया जा रहा है।
अभी हाल ही में राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कर दी गई है। यह योजना शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से स्वावलंबी जीवन की गारंटी देती है।
बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल अच्छी तरह हो सके इसके लिए राज्य शासन द्वारा सियान जतन क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इन क्लीनिकों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार निःशुल्क किया जाता है। प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पतालों में भी बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी और पंचकर्म सेवाएं दी जाती है।
राज्य में श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के अंतर्गत ऐसे मेडिकल स्टोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जहां 72 प्रतिशत तक कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हैं। इस योजना का लाभ भी हमारे वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है।
मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आपके परिवार में या आपके आसपास कोई बुजुर्ग हों तो उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करें। उन्हें हमसे उतने ही प्रेम की उम्मीद होती है, जितना प्रेम उन्होंने हमें दिया है।
बुजुर्गों की सेवा के फल से बढ़कर कोई पूजा-आराधना नहीं है। उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ा पुण्यफल है।
मैं अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को प्रमाण करते हुए उनके आशीर्वाद की कामना करता हूं।
राज्यपाल श्री हरिचंदन स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए

रायपुर, 01 अक्टूबर 2023/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन आज यहां 01 अक्टूबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया। इस अभियान में रायपुर इंस्ट्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) के विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की और जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता पर अत्यधिक जोर देते थे। वे स्वच्छता को सेवा मानते थे। श्री राज्यपाल ने विद्यार्थियों से न केवल पूरे पखवाड़े में बल्कि हमेशा अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। प्रधानमंत्री जी की अपील का पूरे देश में प्रभावी असर हुआ है और लोग स्वस्फूर्त होकर हर वर्ष स्वच्छता अभियान में शामिल होते हैं।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -