acn18.com मानिकपुर/ घंटाघर रोड पर एक युवक को रोकने के साथ उसकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त करने वाले विशाल और एक सहयोगी के खिलाफ मानिकपुर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि लक्ष निराला घंटाघर जाने के लिए निकला था। उसी दौरान एक कैफे के पास आरोपियों ने उसे रुकवाया और इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष के द्वारा इस बारे में मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
युवक की स्कूटी को कर दिया क्षतिग्रस्त,मानिकपुर चौकी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया pic.twitter.com/1oYlmVLaO2
— acn18.com (@acn18news) March 14, 2023