acn18.com कोरबा/ यूथ हॉस्टल की कोरबा इकाई का 2 दिवसीय मैनपाट ट्रैकिंग और ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया जिसमें 35 लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विजेश और रिया की एनिवर्से केक कटवाकर देवपहारी के जंगल में हुई।
कार्यक्रम में सीता बेंगरा की गुफाएं, राम वन गमन पथ, टीन टीनी पत्थर, उल्टा पानी, ट्रैकिंग, टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, कैंप फायर, हाउसी, प्रमाण पत्र वितरण , कराओके सॉन्ग, म्यूजिकल चेयर , बौद्ध मंदिर और दलदली शामिल था।
राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने बताया कि कार्यक्रम का समापन गोल्डन आइलैंड में चंद्रमा की रोशनी में कैंप फायर के साथ हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पी एल मिरेंद्र, राजेश , दिव्या, राहुल , Dr निशांत का योगदान रहा । कार्यक्रम में प्रीति, शिव कुमारी, भारती, रिया, इंदिरा लहरे सभी परिवार सहित तथा अरविंद, त्रिभोवन और रुद्र साहू जी शामिल हुए।