acn18.com जांजगीर/ जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर जिले का है जहां नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हीरागढ़ में यह घटना सामने आई। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जांजगीर जिले के ग्राम हीरागढ़ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है,कि मृतक श्रीनाथ कश्यप गांव में नया मकान बना रहा है जिसके लिए हो रहे खर्च को लेकर उसने अपने बड़े और छोटे भाई से चर्चा कर रहा था। जिसके बाद तीनों में झगड़ा हो गया और जमीन बंटवारे को लेकर तीनों भाई आपस में गाली गलौच और विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद श्रीनाथ कश्यप अपनी पत्नी के साथ मामले की शिकायत के लिए थाना जाने के लिए लेकिन रास्ते में ही छोटे भाई राजेश कश्यप ने उसका रास्ता रोक लिया और लकड़ी के बत्ते से उसके उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बड़े भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मामले में धारा 302 का अपराध कायम कर आरोपी के खिलाफ पुलिस जरुरी कार्रवाई कर रही है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में लगातार रच रहा है नये कीर्तिमान