acn18.com कोरबा/ मानव को होने वाली विभिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए मुख्य रूप से एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धतियां काम कर रहे हैं। चिकित्सा विज्ञान इनके अलावा किसी और को नहीं जानता। जबकि बहुत सारे लोग दवा के अलावा टोटकों पर भरोसा करते हैं। इन सब के बीच लोगों को चमत्कार में उलझने वाला वर्ग भी अब सक्रिय हो गया है । कोरबा में ऐसे ही एक युवक को मछली की हड्डी से कई बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हुए देखा गया।
ये युवक सरेआम मछली की हड्डी और उससे बने आइटम का प्रदर्शन करने के साथ यह दावा भी कर रहा है कि कई प्रकार की बीमारियां बड़ी आसानी से ठीक हो सकती है। युवक ने धारा प्रवाह अनेक बीमारियों के नाम बताएं और यह जताने का प्रयास किया कि मछली की हड्डी इतनी सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए कारगर हो सकती है।
मामला बीमारियों से जुड़ा था और खर्च कम थे ऐसे में रास्ता चलते लोगों का चौकना बिल्कुल लाजमी था। कौतूहलवश लोग इस युवा के पास पहुंचे और नई चिकित्सा के बारे में जानकारी ली।
देश में लगातार अलग-अलग कारणों से नई बीमारियां आ रही हैं और लोग इसकी जद में आने के साथ बीमार पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रभावि चिकित्सा प्राप्त करने पर ही वे ठीक हो सकते हैं। फर्जी तरीके से चिकित्सा करने वालों पर प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है ऐसे में मछली की हड्डी और ताबीज जैसे आइटम बेचने का धंधा आखिर कोई कैसे कर सकता है। औद्योगिक नगर कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार की करगुजारियां अगर चल रही है तो स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों को इस पर लगाम लगाने के बारे में सोचना चाहिए
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश : मकान में चल रहा था देह व्यापार, दो महिला और दो युवक गिरफ्तार