acn18.com कोरबा/ विवाह करने का झांसा देकर किशोरी से अनैतिक संबंध स्थापित करने वाले युवक शिवम पटेल को आखिरकार इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। पंडरीपानी निवासी शिवम पटेल को 376 और पासको एक्ट के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। सबसे खास बात यह है कि एक दिन पहले ही शिवम का विवाह हुआ था और उसके अगले ही दिन किशोरी को इसकी जानकारी होने पर उसने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के द्वारा गंभीर शिकायत हमारे पास की गई है।
