Acn18.com/बाल्को कोरबा से आगे काफी पॉइंट के समीप घूमने गए युवा जोड़े पर असामाजिक तत्वों ने प्राण घातक हमला कर दिया। सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में युवक युवति को छोड़कर हमलावर फरार हो गए। परिवार के साथ काफी पॉइंट घूमने गए लोगों की नजर जब खून से लथपथ पड़े जोड़े पर गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
गंभीर हालत में युवक युवती को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज कोरबा लाया गया है। पुलिस इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक खानापूर्ति कर रही है
युवा जोड़े की बेरहमी से पिटाई,अधमरा कर सड़क के किनारे छोड़ भागे हमलावर
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -