spot_img

‘आपको लोगों की दुआओं से मिली पुलिस की नौकरी’:उप पुलिस अधीक्षकों से बोले रतन लाल डांगी-जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए

Must Read

acn18.com रायपुर/राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक रतन लाल डांगी चंद्रखुरी पहुंचकर प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी सर्विस के लिए प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो भी व्यक्ति प्रशिक्षण के दौरान रुचि लेकर काम सीखता है उसे फील्ड में किसी भी प्रकार की चुनौती आने पर वह आसानी से हल कर लेता है।

- Advertisement -

रतन लाल डांगी ने कहा कि, पुलिस सेवा में आपको आने का मौका मिला है,जिस पर आपको गर्व महसूस करना चाहिए। आप लोगों को तत्काल मदद कर सकते है। पीड़ित को हिम्मत एवं साहस देने के साथ साथ न्याय भी दिला सकते हैं। पुलिस की वर्दी लोगों को आत्मविश्वास देती है। आपको लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए। आपको फरियादियों को धैर्य के साथ सुनना चाहिए। पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ साथ सहानुभूति भी रखनी चाहिए ।

हर व्यक्ति का आत्मसम्मान है…

पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए है। पुलिस की नौकरी आपको केवल अपनी मेहनत से ही नहीं मिली है, बल्कि पीड़ितों की दुआओं का भी बहुत बड़ा योगदान है। आपका अपना व्यवहार ही आपकी सफलता का आधार है। हर व्यक्ति का आत्मसम्मान है, उसका सम्मान आपको करना चाहिए । हर व्यक्ति के मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए।आप युवाओं के रोल मॉडल हैं इसलिए आपको अपना चाल,चलन एवं चरित्र भी उच्च कोटि का रखना होगा। जिससे युवा आपका अनुसरण करके आपके जैसा बनने का सपना पाल सके ।आपको ऐसी बुराइयों से भी दूर रहना होगा जिसको समाज में अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है।

तनाव से दूर रहना चाहिए

शांत मन से निर्णय लेने से ही हमेशा सही परिणाम आता है। आपको न केवल शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होना होगा।पारिवारिक जीवन एवं सर्विस में संतुलन बनाकर चलना चाहिए। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि, आपके कारण कोई दुखी न हो। आप किसी के दुख का कारण न बने। आपके पास आने वाले हर व्यक्ति को सुनना चाहिए। तभी उसकी समस्या को आप समझ पाएंगे।आपको स्वयं अनुशासित रहना होगा तभी किसी को आप अपना उदाहरण दे पाएंगे।

छत्तीसगढ़ में लव-जिहाद पर बवाल:पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की, शहर बंद कराकर किया प्रदर्शन; विष्णु देव बोले- हिंदू समाज के लोगों से गुंडागर्दी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन सम्पन्न,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

Acn18 l. Com.मंगल वार को होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिविजन...

More Articles Like This

- Advertisement -