spot_img

YHAI कोरबा यूनिट- छत्तीसगढ़ राज्य ने 12 जनवरी 2025 को चोरनई नदी में एक दिवसीय ट्रैकिंग और प्रशिक्षण का आयोजन करके स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) मनाई।

Must Read

Acn18.com/कोरबा इकाई ने 60 किमी की दूरी पर लेमरू के पास, चोरनई नदी में एक दिवसीय पारिवारिक शिविर और ट्रैकिंग का आयोजन करके अपना युवा दिवस समारोह सफलतापूर्वक पूरा किया। 1 वर्ष से 80 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी उपस्थित थे। सबसे खास बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम का संचालन युवाओं ने किया। यूथ हॉस्टल के युवा आजीवन सदस्य संकल्प सेठ, विकास नामदेव, सौरभ सोनी, राहुल गुप्ता ने नदी ट्रेक और समुद्री गेंद खेलने और हवा से भरी नाव पर सवारी सहित खेलों का प्रबंधन किया। युवाओं द्वारा अन्य पारंपरिक खेल जैसे मटका फोर्ड, माइंड गेम्स, गेंद को टोकरी में डालना आदि का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री शैलेश शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर इकाई के सदस्य भी शामिल हुए। संपूर्ण कार्यक्रम इकाई एवं प्रदेश चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में तथा इकाई अध्यक्ष सतीश शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा प्रेम लाल मिरेन्द्र के सहयोग से आयोजित किया गया। स्वादिष्ट नाश्ता, दोपहर का भोजन, चाय, संगीत और नृत्य, प्रमाणपत्र वितरण आदि के समावेश ने कार्यक्रम को शानदार सफलता दिलाई। शिविर में कई नए सदस्य भी शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य सुमन सेठ, रीता, कुसुम लता, माया रानी, ​​निशा, सीमा सहित रीना, कल्पना, जयन, राजेश, अजय , मोहिता , वैशाली , कल्पना, शिव कुमारी, निशा, रोली, सरिता आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर शिविर का संचालन करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं युवाओं को धन्यवाद दिया। अंततः पर्यावरण की रक्षा के लिए गैर-प्लास्टिक डिस्पोजल का उचित तरीके से निपटान शैलेन्द्र के नेत्रित्व में किया गया।

- Advertisement -

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गलत तरीके से पेश की जा रही मंत्री देवांगन की फोटो,सोशल साइट पर दुष्प्रचार, उठाएंगे जरूरी कदम

Acn18.com/उत्कर्ष बैंक के एक कार्यक्रम मैं कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति से संबंधित फोटो को कुछ लोग...

More Articles Like This

- Advertisement -