spot_img

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का है विशेष महत्व, इस दिन पहने पीला वस्त्र …

Must Read

बसंत पंचमी का पर्व हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इस दिन माता सरस्वती का प्रकटोतसव मनाते हैं. मां सरस्वती की पूजा के साथ ही कलम दवात की पूजा भी करते हैं. रोमन कैलेंडर के अनुसार इस बार बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन है. इसी दिन तक्षक पूजा भी होगी और कामदेव पूजा भी होगी.

- Advertisement -

माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन पीला वस्त्र धारण करना और पूजा में भी पीली चीजों का इस्तेमाल करना शुभ होता है. पीला रंग सुख, शांति प्रदान करने वाला और तनाव को दूर करने वाला होता है. वसंत पंचमी से वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है. साथ ही वसंत का मौसम आते-आते वातावरण की ठंडक काफी कम हो जाती है और मौसम सुहावना हो जाता है. इस समय चारों ओर सरसों के पीले फूल दिखाई देते हैं. इसके अलावा सूर्य के उत्तरायण रहने से सूर्य की किरणों से पृथ्वी पीली हो जाती हैं. सब कुछ पीला-पीला होता है, इसलिए इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं.

पीले रंग का महत्व

हिंदू धर्म में पीले रंग को बेहद शुभ माना जाता है. घर में पीले रंग के फूलों से सजावट करना अच्छा माना जाता है. इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. सुख-समृद्धि के लिए मां सरस्वती को पीले रंग के फूल अर्पण करने चाहिए. इसके अलावा पीले रंग को वैज्ञानिक तौर पर भी बहुत खास माना गया है. पीला रंग तनाव को दूर करता है और दिमाग में शांति लाता है. इसके साथ ही पीला रंग आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला माना गया है.

BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक: राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, इस दिन होगा मतदान

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय:56 सीटों पर बढ़त; हेमंत ने बेटों के साथ फोटो शेयर की, पत्नी कल्पना भी चुनाव जीतीं

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -