Acn18.com/सर्व यादव समाज कोरबा द्वारा नगर निगम कोरबा के नवनिर्वाचित महापौर और यादव समाज के पार्षदों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत और निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन ने यादव समाज के साथ ही सभी समाजों के आवश्यकता की पूर्ति का वचन दिया।कोरबा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में अयोध्यापुरी का मैदान आज साक्षी बन रहा था उस क्षण का जब सर्व यादव समाज के लोग नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए नरेंद्र देवांगन ,यादव समाज के अलावा आसपास के कुछ अन्य पार्षदों का स्वागत कर रहे थे। भगवान श्री कृष्ण के पूजन अर्चन के पश्चात सभी अतिथियों का समाज द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज के उन सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जो समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाया करते हैं।
महापौर संजू देवी राजपूत ने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और अपनी जीत में यादव समाज के भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिस अपेक्षा के साथ हम सबको विजई बनाया गया है उसकी पूर्ति शीघ्रतीशीघ्र की जाएगी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और निर्विरोध पार्षद चुने जाने वाले नरेंद्र देवांगन ने कहा कि जो विश्वास समाज ने लखनलाल देवांगन संजू देवी राजपूत और पार्षदों के प्रति दिखाया है उसके लिए हम सबआभारी हैं। श्री देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री ,महापौर कोरबा, और सभी पार्षद मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कोशिश में जुट गए हैं
सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधियों के अभिनंदन और होली महोत्सव में सर्व यादव समाज के प्रदेश संरक्षक कमलेश यादव, जिला अध्यक्ष नाथूलाल यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, केदार यादव, गीता यादव, हार बाई यादव ,रिखी राम यादव राम रतन यादव समेत यादव समाज के सैकड़ो नर नारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में स्वागत भाषण दिया जिला अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने वही संचालन चंद्रमणि यादव और आभार प्रदर्शन कमलेश यादव ने किया।