साहित्यकारों ने जमकर खेली होली, देर रात तक गूंजता रहा फाग, उड़ता रहा गुलाल, देखिए वीडियो

Acn18.com/कोरबा के साहित्यकारों ने कल शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं, फाग गायको ने अपनी तान से ऐसा समां बांधा कि लोग झूम उठे ।
देर रात तक साहित्य भवन परिसर होली के आनंद में सराबोर रहा