Acn18.com/ऋतु परिवर्तन के सबसे महत्वपूर्ण पर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष में ऊर्जा नगरी कोरबा के रिकांडों रोड पर स्थित सामुदायिक भवन में पूर्वांचल विकास समिति विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है विभिन्न प्रदेश के जाने-माने पहलवान यहां पर दांव पेंच दिखाएंगे। आयोजकों ने स्थानीय लोगों से दंगल देखने के लिए उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है।
अलग-अलग अवसर पर प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए मंच मिलते रहे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता भी इसी में से एक है जिसमें शारीरिक रूप से मजबूत और विभिन्न क्षमता रखने वाले लोग मैदान में उतरते हैं। मकर संक्रांति के उपलक्ष में पूर्वांचल विकास समिति ने पहलवानों को अपना दमखम दिखाने का मौका दिया है। इस आयोजन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्वांचल विकास समिति के संरक्षक डॉक्टर राजीव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन हो रहा है जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से वास्ता रखने वाले 50 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। डॉ राजीव सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने नगर में हो रहे इस खास आयोजन को देखने के साथ पहलवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे अवश्य यहां पहुंचे।इससे पहले भी कई मौके पर पूर्वांचल विकास समिति दंगल के आयोजन कर चुकी है जिसमें ख्याति प्राप्त पहलवानों को अपना कौशल दिखाने का अवसर मिला है