acn18.com कोरबा/आदिवासी क्षेत्रों के लिए लाए गए पेसा एक्ट के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एकता परिषद व महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा कटघोरा में किया गया। जहां ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकार व पेसा एक्ट में दिए गए जल, जंगल, जमीन कि सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
पेशा कानून पंचायत सशक्तिकरण का एक प्रमुख कानून के रूप में छत्तीसगढ़ में 8 अगस्त से शुरुआत हो चुका है। जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी व उसके मार्गदर्शिका का सही से उपयोग नहीं होने के कारण पंचायत के सशक्तिकरण में कुछ परेशानी हो रही थी। उस विषय पर मुख्य प्रशिक्षक प्रखर जैन के द्वारा विस्तार से बताया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्षों से काबिज जंगल जमीन में रहने वाले वनवासियों, अन्य परंपरागत वन वासियों साथियों को उनको उनका हक अधिकार सुनिश्चित कराना है। इसी तरह वन संसाधन का अधिकार प्राप्त कर अपनी कार्य योजना स्वयं ग्रामसभा बनाएं और आर्थिक स्वालंबन की ओर ग्रामसभा बढ़ सके।
इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने अनपने अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी ली।
देखिए वीडियो:मोहित ट्रेडर्स के सामने से तेल की चोरी , सीसीटीवी में वरिष्ठ महिला दिखी टीन ले जाते हुए