acn18.com कोरबा। कोरबा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर अजीत बसंत ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की मुख्य रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ईमानदारी के साथ कोशिश होगी। पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाएं क्रियान्वित हो, इसके लिए हम प्रयास करेंगे। अधिकारियों को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। कलेक्ट्रेट के समक्ष में मीडिया से बातचीत में कलेक्टर अजीत बसंत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इसके अंतर्गत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के अलावा विभिन्न मामलों में नाम सुधारने और विलोपन करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 13 और 14 जनवरी को विशेष शिविर पोलिंग बूथ स्तर पर लगाए जाएंगे और इस अभियान को क्रियान्वित किया जाएगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्राथमिकता के साथ होगा काम, डीएम अजीत बसंत ने मीडिया से की चर्चा
More Articles Like This
- Advertisement -