acn18.com जगदलपुर/ छ्त्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मध्यान भोजन रसोइया संघ अपनी मांग को पूरा करवाने लखमा के पास गुहार लगाते दिख रहे हैं। जिन्हें लखमा ने साफ कह दिया कि मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल करो। हम नई भर्ती करेंगे। करीब 40 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब भाजपा ने भी इसे मुद्दा बना लिया है।
दरअसल, यह वीडियो बस्तर संभाग के किसी जिले का बताया जा रहा है। जहां मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर रसोईया संघ आबकारी मंत्री के पास पहुंचे हुए थे। संघ के सदस्यों ने मंत्री को आवेदन दिया। जिस पर लखमा ने उनसे पहले पूछा हड़ताल तो खत्म हो गई है न? तो संघ के सदस्यों ने कहा कर रहे हैं। जिसके बाद कवासी लखमा ने थोड़ी नाराजगी दिखाई और उन्होंने कह दिया कि मांग पूरी नहीं करेंगे। दूसरी भर्ती करेंगे। ऐसा कहकर वे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। संघ के सदस्य लखमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे। मांग पूरी करने गुड़गिड़ाते रहे।
कांग्रेस
वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश संगठन के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अपने सत्ता के नशे में चूर है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आवेदन देने गए थे, लेकिन उनके साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ है यह सही नहीं है। भाजपा इसका विरोध करती है। केदार ने कहा कि, सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे। लेकिन, अब वे उन वादों को पूरा नहीं कर पा रहे। जब लोग उनसे मांग पूरी करने कहते हैं तो सरकार के लोग बौखला जाते हैं। कवासी लखमा एक बड़ा उदाहरण हैं।