नई दिल्ली. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer ) से महिलाओं को बचाने वाला पहला स्वदेशी टीका ‘क्वैड्रीवैलेंट’ ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचवीपी) लॉन्च किया गया. टीका बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा, अभी कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन गर्भाशय ग्रीवा का टीका अन्य टीकों की तुलना में बहुत किफायती होगी. यह संभवत इस साल के अंत में लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा.
- बच्चेदानी से गंदे पानी का रिसाव
- सेक्स के वक्त खून आना, दर्द होना
- पीरियड्स का अनियमित होना
- कमर या पैर में अधिक दर्द होना
- पेशाब में रूकावट
पूनावाला ने कहा कि पहले सरकार के माध्यम से टीका उपलब्ध कराया जाएगा और अगले साल से कुछ निजी भागीदार भी इसमें शामिल होंगे. हमारी योजना 20 करोड़ खुराक तैयार करने की है. पहले भारत में टीका उपलब्ध कराया जाएगा और उसके बाद ही इसे अन्य देशों को निर्यात किया जाएगा.