महिलाओं ने शराब ,व गांजा बिक्री से परेशान होकर डभरा थाना व तहसील ऑफिस पहुंच कर, आवेदन दिया है ! मामला सक्ती जिले के, डभरा ब्लॉक का है, जहां नवापारा ग्राम में, खुलेआम शराब, एवम गांजा की बिक्री का आरोप लगाते हुए ,कार्रवाई नहीं करने पर अक्रोशित महिलाओं ने, थाना प्रभारी, एवम तहसीलदार से मिलकर, समस्या बताई है! ग्राम के महिला संघठन के अनुसार, ग्राम में कुछ किराना दुकान मे, खुलेआम महुआ शराब बिक्री की जा रही हैं! वहीं शराब कोच्चीयों द्वारा सायकल ,व मोटर सायकल में घूम घूम कर ,ग्राम के लोगों तक, महुआ शराब पहुंचाई जा रही है !
खुलेआम, एवम सुगमता से महुआ शराब, तथा गांजा मिलने के कारण, इसका असर ,ग्राम के बच्चों पर भी दिख रहा है! ग्राम के युवा अब नशे के गिरफ्त में आ रहें है,घर की जमापूंजी,व शासन द्वारा, मिलने वाले पीडीएस का चावल को, भी, बेचकर युवा शराब खरीद रहें हैं! हमेशा नशे की गिरफ्त में रहने के कारण, घर में आपसी कलह हो रही है ! ग्राम के कछार, एवम उपनी कछार में भारी मात्रा में, महुआ शराब बनाई जा रही है!
यहां डभरा पुलिस नही पहुंच पा रही है या पहुंचना ही नही चाह रही है! शराब कोचियों के मध्यमं से, ग्राम के शराब विक्रेताओं तक, बडी ही आसानी से पहुंचाई जा रही है! शराब बेचने वाले गांव में, घूम घूम कर लोगों तक ,शराब पहुंचा रहें हैं! आक्रोशित महिलाओं ने, थाना प्रभारी, एवम तहसीलदार को समस्या बताते हुए ,जल्द जल्द कार्रवाई करने का निवेदन कीया है! ग्राम में खुले आम शराब ,एवम गांजा बिक रहा है,जिसके कारण ग्राम में कई बार अप्रिय स्थिति बनती है ! अब कम उम्र के युवा भी, अपनी पढ़ाई, एवम रोजी रोटी छोड़कर, नशापान कर रहें हैं! आने वाली पीढ़ी पर इसका बहुत असर देखने को मिलेगा !
जिस तरह से जिले के पुलिस अधिक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसका असर डभरा थाना क्षेत्र मे नही दिख रहा है ,,! क्योकि सभी थानो मे, शराब पकडे की खबर है, परन्तु डभरा थाने की खबर ,देखने कॊ नही मिल रही है !