spot_img

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा,जेरीकेन को इकट्ठा कर किया आग के हवाले,अवैध कारोबारियो में दहशत का माहौल। देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.com/लाख कोशिशों के बाद भी कोरबा जिले में महुआ शराब की अवैध बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रहे। अवैध कारोबार गांव में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर पीने और पिलाने का काम कर रहे है। ऐसा ही कुछ आदर्शग्राम तिलकेजा के कलमीभाठा मुहल्ले में चल रहा था। कुछ लोग खुले स्थान पर भट्टी लगाकर महुआ शराब बना रहे थे,जिसे लेकर गांव की महिलाओं में पिछले काफी समय से आक्रोश पनप रहा था,जो आखिरकार फूट पड़ा। उरगा पुलिस को सूचना देकर महिलाओं का दल मौके पर पहुंचा और शराब की भट्टी को तहस नहस कर दिया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उरगा पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। महिलाओं ने मौके पर मौजूद जेरीकेन को इकट्ठा किया और उसे आग के हवाले कर दिया। महुआ पास को भी नष्ट कर दिया गया। महिलओं का गुस्सा देखकर शराब के अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। महिलाओं ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि गांव में न तो शराब बनाने दिया जाएगा और ना ही बेचने दिया जाएगा। शराब के कारण घर में तनाव की स्थिती बनी रहती है। बड़े तो बड़े बच्चे भी शराब के आदि होने लगे है। इससे पहले महिलाओं ने रामपुर विधायक को अवैध शराब बिक्री को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सीमेंट भरी बाल्टी से सिर फोड़कर पत्नी की हत्या:रायपुर में सड़क पर लहूलुहान शव छोड़कर भागा पति, विवाद के बाद वारदात

Acn18.com/रायपुर में पति ने सीमेंट भरी बाल्टी पत्नी का सिर फोड़कर हत्या कर दी। सिर फटने से वो बुरी...

More Articles Like This

- Advertisement -