acn18.com कुसमुंडा /गेवरा बस्ती से एक बच्चे की चोरी कर उससे भीख मंगवाने के मामले में कुसमुंडा पुलिस और आरपीएफ ने कार्रवाई की। इस जिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पहले ही कुसमुंडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इस स्थिति में दस्तावेज का परीक्षण करने के साथ अगवा किए गए बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।
लाल घेरे में आरोपी महिला
कुछ दिन पहले कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती से महेश यादव नामक बालक को किसी ने अगवा कर लिया था। तलाश करने पर जब नतीजा नहीं मिला तो उसकी मां लता यादव ने यहां वहां खोजबीन शुरू की और फिर पुलिस में रिपोर्ट कराई। इसी दौरान एक जगह से बच्चों के साथ आरोपी महिला मिल गई जिस पर हिसाब बराबर किया गया। खोजबीन के दौरान महेश की मां को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बालक ने बताया कि संबंधित महिला के द्वारा उससे मारपीट करने के अलावा यहां वहां भीख मंगवाई जा रही थी।
महेश की मां
खबर के मुताबिक एक मेमू ट्रेन से बच्चे को कहीं ले जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस और आरपीएफ हरकत में आई। इस दौरान कोरबा में ट्रेन के पहुंचने पर कार्रवाई करते हुए बालक को महिला के कब्जे से बरामद कर लिया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के साथ जिस तरह से अपराध हो रहे हैं उससे उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी जतन करने की जरूरत है
बुधवारी बाजार में अतिक्रमण से परेशानी.नगर निगम ने चेताया, कार्रवाई जल्द