spot_img

एसडीएम की मनमानी से महिला सरपंच परेशान, आत्मदाह करने पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, प्रशासन ने दी समझाईश

Must Read

भरत सिंह चैहान.जांजगीर जिले में बलौदा विकास खंड के हेडसपुर गाँव की महिला पूर्व सरपंच आत्मदाह करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची।अपने साथ गाँव की महिलाओ और सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर परिसर पर जम कर नारे बाजी की, उन्होंने बलौदा एसडीएम पर कमिश्नर के आदेश कर पालन नहीं करने कर आरोप लगाया है,कलेक्टर कार्यालय परिसर मे हो रहे नारे बाजी सुन कर एडिशनल कलेक्टर ने शिकायत कर्ता को समझाइस दी और एसडीएम बलौदा को मामले का परीक्षण कर आदेश कर पालन करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

जांजगीर चाम्पा जिले के जिला सरपंच संघ ने कलेक्टर कार्यालय परिसर मे जम कर नारे बाजी की।सरपंच संघ के साथ मे हेडसपुर की पूर्व सरपंच आत्मदाह करने अपने साथ डीजल लेकर पहुंची थी,,अनुसूचित जन जाति वर्ग की पूर्व महिला सरपंच ने बताया कि उसे धारा 40 के तहत एसडीएम ने पद से हटा दिया है। इस मामले मे उसे कमिश्नर न्यायलय से राहत मिली और कमिश्नर ने पुनः सरपंच को बहाल कर दिया है, कमिश्नर के आदेश को दो माह से एसडीएम द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है कई बार आग्रह करने के बाद भी कार्यवाई नहीं होने से आत्मदाह करने को आखरी रास्ता बताया,,इधर सरपंच संघ ने मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेलएनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल,...

acn18.com/ कोरबा। सोमवार को शुभ घड़ी में कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -