spot_img

झांड़फूंक के चक्कर में महिला की मौत, अस्पताल में पति गिन रहा अंतिम सांसे, पुलिस जुटी जांच में

Must Read

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। कहा जा रहा है कि नवविवाहिता अपने पति के साथ सामान्य सी बीमारी के उपचार के लिए बैगा के पास गई थी जहां बैगा ने भूत प्रेत उतारने के नाम पर कुछ दवाइयां दोनों को दी। दवाइयों के सेवन के बाद से ही पति-पत्नी की सेहत बिगड़नी शुरू हो गई। इस दौरान दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति का उपचार अब भी जारी है। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

आधुनिकता के इस युग में आज भी लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर अपने जीवन को खतरे में डालने से नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उरगा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां सामान्य सी बीमारी के उपचार को लेकर बैगा के पास उपचार कराने पहुंचे पति-पत्नी की सेहत अचानक बिगड़ गई। दोनों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पत्नी सुशीला पटेल की मौत हो गई वही पति रामाधार पटेल की हालत खराब है जिसका उपचार रहा है चल रहा है।

मामले की जांच के दौरान बात सामने आई है कि झाड़-फूंक के दौरान भूत प्रेत का साया उतारने के नाम पर बैगा ने पति पत्नी को कुछ दवाइयां दी थी। दवाइयों का सेवन करने के बाद से ही पति पत्नी दोनों उल्टियां करने लगे जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया वही पति अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा,कि सुनीता की मौत की असली वजह क्या है।

मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर दी है शुरुआती दौर में मृतका के परिजनों का बयान दर्ज गया है साथ ही अस्पताल में दाखिल पति से भी पूछताछ की गई है पुलिस को इंतजार है पीएम रिपोर्ट का जिसके प्राप्त होने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला की मौत की असली वजह क्या है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेलएनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल,...

acn18.com/ कोरबा। सोमवार को शुभ घड़ी में कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -