Acn18.com/गर्मी का आगाज होने के साथ ही कोरबा में राखड़ की समस्या ने लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया है। दर्री ईलाके के ग्राम नवागांव झाबू में सीएसईबी के राखड़ बांध से उड़ने वाली राख के कारण गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए है। स्कूल के बच्चे भी काफी परेशान है। प्रदूषण की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सीएसईबी के अधिकारियों को घेर लिया। अधिकारियों ने कहा,कि दो दिन के भीतर पानी का छिड़काव शुरु कर दिया जाएगा,जिसके बाद लोग शांत हुए।
गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही उड़ने लगी राख,परेशान हुए ग्रामीण,घेरा सीएसईबी के अधिकारियों को।देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -