acn18.comकोरबा/ करतला रेंज में होली की रात्रि जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के साथ अपना शौक पूरा कर रहे दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। देसी दवाई बनाने और कई कारण से उन्होंने यह सब कारनामा किया। शिकार करने के लिए प्रयुक्त कई चीजे मौके से बरामद की गई हैं। वन विभाग ने इस मामले में और भी लोगों की लिप्त होने की संभावना जताते उनकी खोज करने की बात कही है।
वन मंडल कोरबा के अंतर्गत आने वाले करतला रेंज में चिकनीपाली जनगेल से यह मामला जुड़ा हुआ है। होली की रात्रि यहां आग लगने की सूचना पर स्टाफ पहुचा। तब देखा गया कि कुछ लोग नीचे आ रहे है। उनके पास रखे थैले की जांच की गई तो उसमें जंगली सूअर का मांस, व अन्य चीजें मिली।
वन अधिकारी ने बताया कि मानले में नीलाम्बर और संतोष को टीम ने पकड़ा। जिस तरह से जंगल मे प्रंबध किये गए थे, उससे पता चलता है कि पार्टी के इरादे से ही वन्य प्राणी की हत्या की गई। शायद उसके मांस का बंटवारा भी कर लिया गया। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक इलाके में आग लगाई जाती है ताकि जानवर भगाने के लिए दूसरे क्षेत्र का चयन करें और फिर वहां उसका शिकार कर लिया जाए अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर के मांस और और उसके कुछ अंगों का उपयोग देशी दवा बनाने के लिए करने की जानकारी भी मिली है। प्रकरण में और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए कई प्रकार के नियम कानून बनाए गए हैं। इनका परिपालन करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। जंगल की इलाके में किसी स्तर पर नियम कानून टूटने ना पाए इसके लिए निगरानी कराई जा रही है। जंगली सूअर की हत्या करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है और कार्यवाही की जा रही है।