Acn18.com/आराम फरमाने के लिए सोफे में बैठते हैं तो आप भी हो जाइए सचेत हो सकता हैं आप के सोफे में भी घुसा हो साप जी हा मामला हैं कोरबा के पोड़ी बाहर क्षेत्र का जहां तड़के सुबह 5 बजे राकेश मिश्रा मॉर्निंग वॉक के लिए निकल ही रहे थे और जूता पहने ही थे की आचनक सरकते हुए एक साप सोफे में घुसते दिखाई दिया फिर क्या राकेश मिश्रा की हालत ख़राब हो गई और घर वालों को बताया साथ ही कहा सोफे में बैठना मत एक साप घुसा हैं, फिर क्या मॉर्निंग वॉक में जाना ही भूल गए, परेशान परिवार ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया,उस वक्त वो सो रहे थे और थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही आखिकार थोड़ी देर पश्चात मौके स्थल पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी के सोफे को फाड़ना चालू किया, देखते ही देखते पूरा सोफ़ा फट गया और अंदर जो नज़ारा था उसको देख कर घर वालो की आंखे खुली की खुली रह गई, चूहों ने बच्चों के कपड़ो के साथ बड़ो के कपड़े सोफे में भर दिया था मानों वो पूरी तरह अपना घर बना के रह रहे हों, मानो ऐसा लग रहा था की चूहे के करण ही साप घुसा होगा फिर थोड़ी देर पश्चात आखीरकार एक किरने साप बैठा दिखाई दिया जो checkered killback (डोडिया) था भले ही साप साधारण था पर एक आम इंसान के लिए साप तो साप ही हैं साप का नाम सुनते ही मन में डर बैठ जाता हैं फिर साप को सुरक्षित रेस्क्यू कर बोरे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली फिर पास के ही जंगल में उसे छोड़ दिया और घर वालों ने जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया Checkered keelback(डोडिया) साप पानी में रहने वाला साप हैं साथ ही यह भी बताया कि यह साप बहुत गुस्सैल और चिड़चिड़ा स्वभाव का होता हैं यह लगातार काटता हैं पर इसके काटने से कोई खतरा नहीं होता हैं।