spot_img

मैच हारे तो टीचर ने खिलाड़ियों को लातों से मारा:थप्पड़ मारे, बाल भी खींचे; तमिलनाडु के सलेम की घटना; आरोपी सस्पेंड

Must Read

तमिलनाडु के सलेम में फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने फुटबॉल मैच हारने के बाद खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटा। मैच के बाद बच्चों को लात से पीटने, थप्पड़ मारे और बाल खींच। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 अगस्त से वायरल है।

- Advertisement -

प्राइवेट स्कूल के इस पीटी टीचर का नाम अन्नामलाई है। वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सलेम के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) एम. कबीर ने कहा कि टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

जमीन पर बिठाया, दूसरे टीचर और बच्चे देखते रहे
अन्नामलाई बच्चों को गालियां भी दे रहा था। वह एक-एक खिलाड़ी के पास गया, उसे बताया कि उसने कहां गलती की। इसके बाद उसने बारी-बारी सभी को थप्पड़ मारे। कुछ के बाल भी खींचे। इस दौरान स्कूल के बाकी बच्चे और टीचर भी वहां मौजूद थे। हालांकि किसी ने इस बीच बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की।

22 साल से स्कूल में काम कर रहा था अन्नामलाई
अन्नामलाई, कोलाथुर के प्राइवेट स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर था। स्कूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अन्नामलाई पिछले 22 सालों से स्कूल में काम कर रहा था। वीडियो में उसकी हरकत से स्कूल की इमेज खराब हुई। अन्नामलाई ने अपनी इस हरकत पर स्पष्टीकरण दिया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

खुलेआम झोलाछाप डॉक्टरों की चल रही है दुकानदारी, कोरबा के चोटिया के आसपास झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

Acn18. Com/ छत्तीसगढ़ सरकार ने झोलाछाप डॉक्टरों के कारण हो रही मौतों पर सख्त निर्देश जारी किए हैं, लेकिन...

More Articles Like This

- Advertisement -