गायत्री जयंती का पावन पर्व हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होता है. इस दिन वेदों की माता गायत्री का प्रकाट्य हुआ था. माता गायत्री को वेद माता भी कहते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता गायत्री से ही 4 वेदों की उत्पत्ति हुई थी. इनसे संबंधित गायत्री मंत्र में सभी 4 वेदों का सार होता है. मां गायत्री सभी तरह के ज्ञान की देवी हैं. उनकी पूजा त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शंकर भी करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि गायत्री जयंती कब है? गायत्री जयंती के दिन पूजा मुहूर्त, रवि योग कब से है?
किस दिन है गायत्री जयंती 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जून को प्रात: 04 बजकर 43 मिनट से प्रारंभ हो जा रही है. यह तिथि 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर खत्म हो रही है. ऐसे में गायत्री जयंती 17 जून दिन सोमवार को मनाई जाएगी.