spot_img

अयोध्या से हारी BJP तो 1 ट्वीट के बाद ट्रोल हुए सोनू निगम, तोड़ी चुप्पी, बोले- ये वही गंदगी है, जिसने मुझे…

Must Read

acn18.com नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में से एक सोनू निगम एक ट्वीट के बाद ट्रोल्स के निशाने पर हैं. वो भी ऐसा ट्वीट, जो उन्होंने किया ही नहीं, क्योंकि करीब 7 साल पहले वो एक्स (ट्विटर) को छोड़ चुके हैं. हाल ही में वह एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आए, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. अब इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने नाराजगी जाहिर कि हैं कि किसी ने सोशल मीडिया पर उनका नाम लेकर राजनीतिक टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनको लोगों ने ट्रोल करना शुरू किया.

- Advertisement -

अयोध्या में बीजेपी की हार के बीच एक ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और सोनू निगम चुटकी में हाइलाइट हो गए. इस ट्वीट को देखने के बाद कई X यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया है और जमकर खरी खोटी सुनाने लगे. अब इस मामले पर सिंगर ने अपनी चुप्पी को तोड़ा है. उन्होंने क्या कहा चलिए बताते हैं.

क्या था ट्वीट
दरअसल, ‘सोनू निगम सिंह’ नाम के एक X यूजर ने अयोध्या में बीजेपी की शिकस्त को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’ वेरिफाइड अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया था.

Sonu nigam, Sonu nigam news, Sonu nigam on bjp defeat from ayodhya loksabha seat, bjp defeat from ayodhya loksabha seat, Sonu nigam wife, Sonu nigam songs, Sonu nigam age, Sonu nigam new photos, Sonu nigam cast, सोनू निगम न्यूज, सोनू निगम बीजेपी अयोध्या हार

(फोटो साभार: X@SonuNigamSingh)

सोनू निगम को क्यों हुई हैरानी
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिंगर सोनू निगम ने कहा, ‘मुझे हैरानी होती है कि समाचार चैनलों सहित जिन लोगों ने उसे मेरे लिए गलत समझा, उन्होंने उस एक्स के अकाउंट की डिटेल्स को पढ़कर बुनियादी समझदारी की जांच क्यों नहीं की. उनके शख्स ने अपने हैंडल पर लिखा है सोनू निगम सिंह और अपनी डिटेल्स में उन्होंने लिखा है वो क्रिमिनल लॉयर हैं.’

इसी गंदगी के कारण…
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बिल्कुल उसी तरह की गंदगी है जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया था. मैं कोई सनसनीखेज राजनीतिक टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं. लेकिन यह घटना न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है.’

मेरे सरनेम के इस्तेमाल से गुमराह हो रहे हैं लोग
उन्होंने बिहार के उस क्रिमिनल लॉयर का जिक्र किया, जिसके ट्वीट की वजह से लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई. सिंगर ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ हैं. मेरे फैंस और कुछ वेलविशर्स उन्हें अक्सर सोनू निगम सिंह के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भेजते रहे हैं. सोनू निगम ने आगे बताया कि मेरी टीम उसके पास पहुंची और जोर देकर कहा कि वह अपने हैंडल का नाम ठीक कर ले, जिससे लोगों में कन्फ्यूजन न हो. क्योंकि मेरे सरनेम के इस्तेमाल से लाखों लोग गुमराह हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम इसे ठीक करने का एक तरीका ढूंढ लेंगे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक : CM विष्णुदेव साय

acn18.com/ रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय...

More Articles Like This

- Advertisement -