spot_img

साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी का निधन, आज पुरसाईवलकम स्थित आवास पर हुआ   अंतिम संस्कार 

Must Read

साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। 48 वर्षीय एक्टर को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका

- Advertisement -

बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म ‘मरूधनयागम’ से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म के अलावा बालाजी ‘वेट्टैयाडु विलैयाडु’, ‘पोल्लाधवम’ और ‘वाडा चेन्नई’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया। टीवी शो ‘चिट्ठी’ से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। अपने 27 साल के करियर में डेनियल ने साउथ सिनेमा में कमल हासन, थलापति विजय, सूर्या और धनुष समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

आज पुरसाईवलकम स्थित आवास पर अंतिम संस्कार

डेनियल का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया गया। एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स पहुंचे। कमल हासन के साथ की थी करियर की शुरुआत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शाह के दौरे से पहले नक्सली शांति वार्ता को तैयार:सेंट्रल कमेटी बोली- 15 महीने में 400 साथियों को मारा, ऑपरेशन रोकें, युद्धविराम कर देंगे

Acn18.com/अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले ही नक्सली केंद्र और राज्य सरकार से शांति वार्ता करने के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -