acn18.com रायपुर |छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदली हैं. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में 31मार्च से 1अप्रेल तक यलो अलर्ट जारी कर दिया किया हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ ही भरी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग के लगाए गए अनुमान के मुताबिक आने वाले महीने में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ेगी। साथ ही प्रदेश ने इन दिनों लगातार ही मौसम में बदलाव हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने
इन जिलों में यालों अलर्ट जारी :
छत्तीसगढ़ में 31 मार्च से प्रदेश के इन जिलों में यालों अलर्ट जारी किए हैं. जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, गोरेला पेंड्रा मरवाड़ी,बिलासपुर साथ ही कोरबा, सुरजपुर और कोरिया जिला इसमें शामिल है। इसके अलावा इन जिलों में 1 अप्रैल से मौसम के बदलाव के कारण गरज, चमक के साथ ही हल्की बारिश होगी जिसमें सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ साथ ही कोरबा, जशपुर हुए जांजगीर चांपा, रायगढ़ के अलावा जांजगीर चांपा के कुछ स्थानों में भी बारिश बारिश होने के आसार हैं।