ACN18.COM कोरबा / नगर निगम कोरबा के द्वारा शहर के सबसे बड़े नल को व्यवस्थित करने के लिए कई करोड़ की राशि पिछले वर्षों में खर्च की गई लेकिन इसके बहुत ज्यादा परिणाम सामने नहीं आ सके हैं। सीतामढ़ी क्षेत्र से होकर बहने वाले इस नाला का पानी आगे जाने के बजाय वापस हो रहा है। इसके कारण आसपास के क्षेत्र में पानी का जमाव होने से लोग परेशान हैं। लोग चाहते हैं कि तत्काल इस समस्या का समाधान करने पर काम होना चाहिए।
नगर पालिका निगम की ओर से कोरबा क्षेत्र में नागरिकों को मूलभूत सुविधा देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। नगर पालिका निगम कोरबा का बजट 1000 करोड़ के आसपास का है इसके माध्यम से नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के साथ-साथ 67 वार्डो से संबंधित सुविधाओं को बेहतर करने का काम होता है। विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रकार की समस्याएं अलग-अलग कारण से बनी हुई हैं जिनका हल करने के लिए कोशिशें चल रही हैं पिछले वर्षों में इस दिशा में बहुत सारे काम किए गए हैं। कोरबा के छपराभट्ठा काशी नगर से होते हुए मुंडापर, शारदा विहार, वैष्णो दरबार, सीतामढ़ी क्षेत्र की तरफ बनाया गया नाला कन्वर्ट करोड़ों की परियोजना है। संबंधित क्षेत्र में बारिश का पानी निचली बस्तियों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहा था इसलिए इस परियोजना पर काम किया गया। जानकारी मिली है कि इस वर्ष पहले ही बारिश में सीतामढ़ी क्षेत्र में या नाला लोगों के लिए सर दर्द बन गया। बताया गया कि बड़ी मात्रा में आया पानी आगे जाने के बजाय ओवरफ्लो होने के साथ रिटर्न हो रहा है जिससे आसपास के रिहायशी क्षेत्र तक पानी का भराव हो गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को आने-जाने में कई प्रकार के मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। सीतामढ़ी क्षेत्र के लोगों ने इस चुनौती को लेकर नाराजगी जाहिर की और नगर निगम से समाधान करने की मांग की।
शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत राज्य और केंद्र की ओर से अलग-अलग वित्तीय सहायता नगरीय निकायों को दी जाती है ताकि वे आवश्यकता आधारित कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकें। आर्थिक रूप से साधन संपन्न नगर निगम को केंद्रीय और प्रादेशिक सहायता उसके कार्यों के लिए मिलती रही है और ऐसे ही फंड के माध्यम से कोरबा में नाला कलवर्ट का बड़ा काम संपन्न कराया गया। इसके पूरा हो जाने से बड़े हिस्से में यहां वहां पानी के प्रवेश कर जाने जैसी समस्या पर नियंत्रण हुआ है लेकिन अब सीतामढ़ी क्षेत्र में जिस प्रकार के हालात पैदा हुए हैं उससे लोग परेशान हैं। निगम के अधिकारियों से उम्मीद करना होगा कि वह इस तरफ ध्यान देंगे ताकि लोगों को बारिश के मौसम में परेशानी से मुक्त किया जा सके