spot_img

विधानसभा में पानी भरा, सीएम को दूसरे गेट से निकाला:कारें-बाइकें डूबीं; प्रयागराज में थाने में घुसा पानी; कानपुर-वाराणसी में तेज बारिश

Must Read

Acn18.com/यूपी में लंबे इंतजार के बाद जमकर बारिश हुई। लखनऊ में इतनी बारिश हुई कि विधानसभा के अंदर पानी घुस गया। इस कदर बादल छाए कि दिन में अंधेरा हो गया। तेज बारिश से हजरतगंज के निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया।

- Advertisement -

विधानसभा में पानी घुसने के चलते सीएम योगी की गाड़ी को गेट नंबर 8 की बजाय गेट नंबर एक से निकाला गया। अंदर कर्मचारी भी मेज पर चढ़ गए। नगर निगम मुख्यालय में भी पानी अंदर घुस गया। बाइकें-कारें डूब गईं। सड़क पर स्विमिंग पूल जैसा नजारा दिखा। लोग बारिश के पानी में नहाते हुए दिखाई पड़े। राजधानी के मुक्ति धाम में शवों का अंतिम संस्कार कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

प्रयागराज में भी तेज बारिश के बाद जार्जटाउन थाने में पानी भर गया। पुलिसकर्मी बाहर आ गए। यहां कई इलाकों में एक-एक फीट तक पानी भर गया। वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या समेत प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

जौनपुर में तेज बारिश की वजह से 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई। चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई। कौशांबी में किसान की बिजली गिरने से मौत हो गई।

लखनऊ का हैदर कैनाल नाला उफान पर है। नाला ओवरफ्लो होने के बाद पुराना किला के लोगों के घरों में पानी भर गया। लोग परिवार के साथ छत पर बैठे हैं।

लखनऊ में बारिश की वजह से हर जगह जलभराव है। यह वीडियो ताज होटल के पास का है, जहां सड़क पर तेज पानी का बहाव देखा गया।

लखनऊ RLD ऑफिस में पानी भर गया। अंदर के कमरों में बाल्टियां तैरती नजर आईं। बाहर तालाब जैसा नजारा दिखा।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -